जो करुणाकर तुम्हारा ब्रज में अवतार हो जाए भजन सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए श्रद्धालु
हिसार, 12 मई (हि.स.)। बीड़ बबरान धाम में आयोजित संकीर्तन में श्रद्धालुओं
ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और श्याम बाबा के दरबार में माथा टेककर मन्नत मांगी। बीड़
बबरान धाम में रविवार की शाम काे शुरू हुआ संकीर्तन देर रात तक चला। इस संकीर्तन में धाम के निज
पुजारी विनय शर्मा एवं कई अन्य गायकों ने श्याम बाबा के भजन गाकर उनकी महिमा का गुणगान
किया।
विनय शर्मा ने जो करुणाकर तुम्हारा ब्रज में अवतार हो जाए, तो भक्तों का उजड़ा
हुआ चमन गुलजार हो जाए भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्याम बाबा की
महिमा सुनकर भक्तगण नाचने व झूमने लगे। इस दौरान भक्तों ने श्याम बाबा की पूजा व आराधना
करते हुए अर्जी लगाकर अपने कष्टों के निवारण की कामना भी की। निज पुजारी विनय शर्मा ने बताया कि बीड़ बबरान धाम में स्थापित श्याम बाबा
के दरबार में जो भी सच्चे मन से अर्जी लगाता है तो उसकी इच्छा अवश्य पूरी होती है।
उन्होंने बताया कि संकीर्तन में उपस्थित भक्तों ने धाम में स्थापित श्याम बाबा के भव्य
दरबार व वीर हनुमान के मंदिरों के दर्शन किए। इसके साथ ही भक्तों ने अखंड जोत, महाभारतकालीन
पीपल के वृक्ष, शिव परिवार, धूणा, घोड़े के पांव के निशान वाली शिला व मढ़ी के भी दर्शन
किए। उन्होंने बताया कि यहां स्थित पीपल के वृक्ष का अपना अलग ही इतिहास है। दरअसल
वीर बर्बरीक के जीवन से यह वृक्ष जुड़ा है। भगवान श्रीकृष्ण के समक्ष वीर बर्बरीक ने
एक ही तीर से इस पीपल के वृक्ष के हर पत्ते में छेद करके अपने कौशल का परिचय दिया था।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर