लखीमपुर (असम), 12 मई (हि.स्.)। लखीमपुर जिले के बिहपुरिया पुलिस ने पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा पाकिस्तान समर्थकों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाने का पुलिस को निर्देश दिए जाने के बाद एक के बाद एक गिरफ्तारी हो रही है। इसके बावजूद भी लोग सोशल मीडिया पर खुलकर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
गिरफ्तार युवक ने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा पोस्ट शेयर किया था। इसकी सूचना मिलते ही बिहपुरिया पुलिस ने बामूनगांव के समीर अली (19) को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी