
– फरसा मारकर किया था युवक को घायल
मुरैना, 12 मई (हि.स.)। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव में पच्चीस दिन पूर्व सड़क पर खूंटा गाडऩे को लेकर हुए विवाद मेें चार लोगों ने एक युवक को फरसा मार दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे इलाज हेतु ग्वालियर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी सोमवार की सुबह मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को पुलिस अधीक्षक कार्यालय लाए और हत्या का मामला दर्ज करने की मांग करने लगे। लेकिन जब कायमी नहीं हुई तो परिजनों ने एसपी ऑफिस के सामने हाईवे पर शव को रखकर जाम लगा दिया। बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने पर ही जाम खुल सका। सिविल लाइन थाने में चार लोगों के खिलाफ मामला कायम किया गया है।
दरअसल मुरैना शहर से सटे महाराजपुर गांव निवासी कैलाशी बघेल विगत 17 अप्रैल को अपने घर के सामने मवेशियों के लिए खूंटा लगा रहा था। इसी दौरान पड़ाेस में रहने वाला रिंकू यादव आ गया और वहां खूंटा लगाने से मना करने लगा। इसी बात पर दोनों में बहस हो गई। तभी वहां कैलाशी बघेल का पुत्र रिंकू बघेल आ गया। बहस के दौरान रिंकू यादव व उसके परिजनों ने रिंकू बघेल पर फरसा से हमला कर दिया। फरसे के हमले में रिंकू बघेल गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे तुरंत पहले जिला अस्पताल फिर ग्वालियर ले जाया गया। ग्वालियर में उपचार के दौरान साेमवार काे रिंकू की मौत हो गई। उधर रिंकू बघेल के परिजन उसके शव को मुरैना लेकर आए और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए, जहां आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग करने लगे। लेकिन पुलिस द्वारा जांच के बाद एफआईआर दर्ज करने की बात कहने पर परिजन आक्रोशित हो उठे और उन्होंने शव को एसपी कार्यालय के सामने हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। बीच सड़क पर काफी संख्या में महिलाऐं बैठ गईं। जिस वजह से वाहनों का अवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। जाम के दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से बात की, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने माैके पर पहुंच कर हंगामा कर रहे परिजनाें काे आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने के बाद ही परिजन वहां से हटे। उधर इस दौरान लगभग एक घंटे तक जाम लगा रहा। जाम की वजह से लोगों को भीषण गर्मी में भारी परेशानी हुई। उधर इस मामले में पुलिस ने रिंकू यादव, विनोद यादव, लल्लो यादव एवं राजवीर यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा
