चोरी के माल समेत चार गिरफ्तार

चोरी के माल समेत चार गिरफ्तार

गोरखपुर, 12 मई (हि.स.)। अलमारी का ताला खोलकर सोने के जेवरों और नकदी की चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को एम्स पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एम्स थाना क्षेत्र में विगत 3 मई को 3 बाइक पर सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे आभूषण के साथ ही नकदी चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त अनुराग राय, राज राय, विश्व बंधु और दीपक कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर चोरी किए हुए सोने के आभूषणों के साथ नकदी और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है। सोमवार दोपहर पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता कर एसपी सिटी ने मामले को लेकर जानकारी दी।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

administrator