इस दौरान ट्रक से तेल का रिसाव होने लगा था, जिससे धुआं उठने लगा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फायरकर्मियों ने तुरंत पानी की बौछार करके स्थिति को नियंत्रित किया।
इससे पहले फायर ब्रिगेड की टीम छापराभाठा इलाके में मकान पर ताड़ का पेड़ गिरने की घटना को संभालकर कोसाड फायर स्टेशन लौटी ही थी। जवान गाड़ी पार्क कर ही रहे थे कि तभी ब्रिज पर चढ़ते वक्त सामने ही ईंटों से भरा ट्रक अचानक पलट गया। तेज आवाज सुनकर फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत हरकत में आ गई।
ट्रक के पलटने से चालक केबिन में फंस गया था। फायर ब्रिगेड की टीम ने लोहे का दरवाजा काटकर केबिन में फंसे चालक गुलफाम अहमद को बाहर निकाला। वहीं, तेल रिसाव के कारण किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए तुरंत पानी का छिड़काव कर स्थिति पर काबू पाया गया।
बचाए गए ट्रक ड्राइवर गुलफाम अहमद ने बताया कि वह ट्रक (जीजे-16 ए डब्ल्यू 9091) लेकर बड़ौदा से सूरत के कतारगाम क्षेत्र की ओर जा रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई।
सौभाग्यवश, इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई और फायर ब्रिगेड की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।