सूरत के गोथाण गांव में बिजली गिरने से एक युवक की मौत
सूरत के गोथाण गांव में पेड़ काटते समय युवक पर गिरी बिजली

सूरत। पिछले दो-तीन महीनों से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है, गर्मी के दिनों में जिस तरह बारिश से ठंडक पड़ रही है, ऐसा लग रहा है मानो मानसून आ गया हो। सूरत शहर व जिले में कल बेमौसम बारिश हुई। बिजली चमकने के साथ बारिश हो रही थी। लेकिन जैसे ही मानसूनी बारिश आफत में बदली सूरत के गोथाण गांव में पेड़ काटते समय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई।

सूरत जिले के ओलपाड तालुका का गोथाण गांव बिजली की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि सतीश राठौड़ नाम का 22 वर्षीय युवक उसके खेत में काम कर रहा था। जब वह अपने ही खेत में पेड़ काट रहा था, तभी अचानक मौसम बदल गया। आसमान में अचानक बिजली चमकने लगी। उस दौरान युवक पेड़ काट रहा था तभी बिजली गिरी और उसकी मौत हो गई।
अचानक हुई इस घटना से हर कोई सन्न
जब सतीश राठौर अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी बिजली गिरी और उन्हें तत्काल इलाज के लिए कामराज पीएचसी ले जाया गया। युवक को समय पर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने जांच में पाया कि उसकी मौत हो चुकी है। सतीश की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया। पूरा गांव फिर मातम में डूब गया। गांव में अचानक हुई इस घटना से हर कोई सन्न रह गया। बता दे कल बारिश के साथ शहर भर में जोर से बिजली कड़कती रही।