अहमदाबाद | एयर इंडिया के अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मृतकों के शव अहमदाबाद सिविल अस्पताल के पोस्टमॉर्टम कक्ष में लाए जा रहे हैं। अब तक जिन 5 मृतकों की पहचान हो चुकी है, उनके शव सम्मानपूर्वक उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। अब तक कुल 268 शवों का पोस्टमॉर्टम किया जा चुका है, जबकि रूपाणी सहित 40 मृतकों के DNA मिलान की प्रक्रिया अभी बाकी है। पुलिस प्रशासन द्वारा भी अपनों को खो चुके परिवारों को सांत्वना देकर उनकी देखभाल की जा रही है।
अहमदाबाद सिविल अस्पताल के पोस्टमॉर्टम कक्ष में अहमदाबाद, गांधीनगर, आनंद, नडियाद के पीएससी और सीएससी के डॉक्टरों सहित कुल 70 से 80 डॉक्टर गुरुवार से लगातार कार्यरत हैं। जैसे-जैसे मृतकों की पहचान हो रही है, वैसे-वैसे शवों को सम्मानपूर्वक उनके परिजनों को सौंपा जा रहा है। अब तक जिन पांच शवों की पहचान हो चुकी है, उनमें 2 राजस्थान, 2 भावनगर और 1 मध्यप्रदेश के निवासी शामिल हैं।
स्वास्थ्य प्रमुख सचिव धनंजय द्विवेदी के अनुसार, मृतकों की पहचान के लिए उनके परिजनों के DNA सैंपल लेने की व्यवस्था अहमदाबाद सिविल अस्पताल में की गई है। बी.जे. मेडिकल कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर स्थित ‘कसौटी भवन’ में मृतकों के माता-पिता या बच्चों के DNA सैंपल लिए जा रहे हैं। रिपोर्ट आने में लगभग तीन दिन का समय लगेगा। DNA मिलान के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा।