नाबालिग से रेप कर जलाने की कोशिश करने वाला यूपी का आरोपी सूरत से गिरफ्तार
रेप करने के बाद आरोपी ने नाबालिग को जिंदा जलाने की कोशिश की

सूरत। उत्तर प्रदेश में रहने वाली नाबालिक को शादी का झांसा देकर पहले तो युवक उसे सूरत ले आया। और फिर उसके साथ बलात्कार कर किया। इसके बाद जब नाबालिग ने घर जाने की जिद की तो आरोपी युवक ने उसे जलाने की कोशिश की इस दौरान नाबालिक थोड़ी जली भी थी जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया और आरोपी फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद यूपी पुलिस सूरत आई और एसओजी की मदद से आरोपी को दबोच लिया।

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि 2 फरवरी को एक नाबालिग बेटी का उसके गांव के एक निवासी ने अपहरण कर लिया था। जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस नाबालिग की खोज में जुट गई। इसी बीच उसे पता चला कि इस अपराध में शामिल आरोपी ने लड़की को सूरत किम लाकर उसके साथ रेप किया और जान से मारने की नीयत से उस पर डीजल उड़ेल दिया। लेकिन नाबालिग बच गई, आरोपी ने पीड़िता को सूरत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया और फरार हो गया।
सूरत एसओजी की टीम ने की यूपी पुलिस की मदद
आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम सूरत शहर आई थी। जिसके बाद आरोपी को पकड़ने में सूरत एसओजी की एक टीम ने यूपी पुलिस की मदद की। वहीं सूचना के आधार पर एसओजी ने आरोपी महावीर उर्फ वीर छेड़ीलाल निषाद (निवासी नरोली कीम जिला सूरत मूल निवासी गांव बहरी थाना जयसिंहपुर जिला सुल्तानपुर यूपी) को सागरमपुरा तलावडी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।