
वड़ोदरा। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का गुजरात में सूरत ,अहमदाबाद व राजकोट में दिव्य दरबार की तैयारी चल रही है। उसी बीच एक और खबर आई है कि इसमे वडोदरा का नाम भी जुड़ गया है। इसके बाद अब बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी वड़ोदरा में दिव्य दरबार लगाएंगे।
धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार 3 जून को वडोदरा में होगा। वडोदरा के नवलखी मैदान में बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार आयोजित किया गया है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सेवक 26 मई के बाद वडोदरा आएंगे। बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम को लेकर नवलखी मैदान में पूरी तैयारी की जा रही है।
दिव्य दरबार की पूरी तैयारी
वडोदरा में दिव्य दरबार आयोजित करने वाले कमलेश परमार ने कहा, “मैंने मीरा रोड और महाराष्ट्र के अंबरनाथ में दिव्य दरबार में भाग लिया था। उसी समय से मैंने वडोदरा में एक दिव्य दरबार आयोजित करने का मन बना लिया था। लेकिन मेरी इस मनोकामना को शहर भाजपा की टीम ने समर्थन दिया है जिससे मैंने हिम्मत जुटाई है। बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार 3 जून को शाम 5 से 9 बजे नवलखी मैदान में होगा। दिव्य दरबार में बड़ी संख्या में वडोदरावासी शामिल होंगे।