NationalReligion

पटना में 300 जवानों के सुरक्षा घेरे में लगेगा बागेश्वर दरबार

Bageshwar Baba Patna Darbar: बागेश्वर धाम वाले बाबा का दरबार पटना के नौबतपुर में लगने जा रहा है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के आगमन को लेकर बिहार (Bihar) की सियासत गरमायी हुई है। एकतरफ जहां बिहार सरकार( Bihar Goverment) के कई मंत्रियों ने धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती दी है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा (BJP) ने भी सत्ता पक्ष को ललकारा है। दोनों ओर से सियासी बयानबाजी जारी है। इस बीच अब बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) के आगमन की तिथि नजदीक हो चुकी है। नौबतपुर के इस कार्यक्रम में करीब 300 जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। जबकि बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री की भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहेगी।

कलश यात्रा के साथ हनुमंत कथा का शुभारंभ

13 से 17 मई तक नौबतपुर के तरेत गांव स्थित भगवान राघवेंद्र की धरती पर प्रस्तावित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किये गये हैं। कार्यक्रम के सुरक्षा की जिम्मेवारी करीब तीन सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी संभालेंगे। 12 मई कलश यात्रा के साथ हनुमंत कथा का शुभारंभ होगा।

दरबार में 300 जवानों की तैनाती, धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में रहेंगे ये अधिकारी

नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने कहा कि करीब तीन सौ पुलिस बल की मांग जिले प्रशासन से की गयी है। जिन्हें अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया जायेगा। जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर
स्तर के पदाधिकारी करेंगे। वहीं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा में उनके साथ रहने वाले अधिकारी और पुलिसकर्मी संभालेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button