GujaratNationalसूरत

Bageshwar Dham : बापू बोले-बाबा कर रहे हैं BJP की मार्केटिंग, BJP बोली बापू गुमराह हैं

गुजरात में बागेश्वर बाबा पर गरमाई राजनीति, शंकरसिंह के बयान के बाद भाजपा का पलटवार

अहमदाबाद। बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रख्यात धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की गुजरात (Gujarat) में आगामी कार्यक्रम को लेकर राजनीति (Politics) गरमाने लगी है। सूरत (Surat) में पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला (Shankar Singh Vaghela) ने इसे धर्म के नाम पर राजनीतिक करार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा (Bjp) की मार्केटिंग की जा रही है, धर्म के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। दूसरी ओर भाजपा प्रवक्ता यग्नेश दवे (Yagnesh Dave) ने शंकरसिंह वाघेला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि शंकरसिंह वाघेला को किसी ने इस मामले में गुमराह किया गया है। भाजपा ने बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया है।

अपने निजी कार्यक्रम में आए शंकरसिंह वाघेलाने शुक्रवार को कहा कि इससे भाजपा की मार्केटिंग की जा रही है। भारत में धर्म के नाम पर धतिंग करने वाले कम नहीं है, वे कभी भूखे नहीं मरते हैं। इनका इसी प्रकार से उपयोग होता है। धर्म के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। वाघेला ने कहा कि गुजरात में धर्म के नाम पर इस प्रकार का नाटक बंद कर देना चाहिए। भाजपा इस तरह भगवाधारियों का दूरपयोग करती है और चमत्कार के नाम पर गलत नाटक किया जाता है। इस प्रकार के बेकार की बातों की कोई आवश्यकता नहीं है। इस प्रकार के सभी बाबाओं के भक्तों को आगे जाकर बहुत कुछ भुगतना पड़ता है। वाघेला ने कहा कि धर्म के नाम पर धतिंग करने वाले लोग तो कल्पना के बाहर हैं। यह सारा कुछ भाजपा ही करती है। कर्नाटक में दी केरला स्टोर(The Kerala Story) हो कि बजरंगबली, यह सब भाजपा का ही कोलाब्रेशन है। राजनीति में यह सभी उचित नहीं हैं।

दूसरी ओर, भाजपा के प्रवक्ता यग्नेश दवे ने शंकरसिंह के बयान के बाद कहा कि बापू को किसी ने गुमराह किया है। बापू पूर्व में हिन्दूवादी आरएसएस और भाजपा के साथ जुड़े थे। पहली बात तो उन्हें समझ लेना चाहिए कि भाजपा सनातन धर्म के साथ जुड़ी पार्टी है। इससे किसी भी धर्म के लोगों की भावना आहत हो, ऐसा काम नहीं करे, तो सनातन धर्म की बात आती है। यहां दलगत भावना की बात ही नहीं है। धीरेन्द्र शास्त्री किसी तंत्र-मंत्री के साथ जुड़े व्यक्ति नहीं है। वे किसी प्रकार के चमत्कार नहीं करते हैं। उनकी सभाओं में किसी प्रकार की फीस वसूली नहीं जाती है। उन्होंने कहा कि इन सभाओं में आने वाले लोग अपनी समस्याओं के निवारण के लिए आते हैं। इसके बाद बागेश्वर बाबा अपनी तरह से योग्य जानकर जवाब देते हैं। भाजपा इस प्रकार की किसी सभा का आयोजन नहीं करती है। यह संभव है कि आयोजकों में कोई भाजपा का सदस्य हो। हिन्दू राष्ट्र का अभियान चलाने वाले बागेश्वर बाबा का गुजरात में पहला कार्यक्रम 27-28 को सूरत में और इसके बाद 29-30 को अहमदाबाद और 1-2 जून को राजकोट में होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button