National

Bageshwar Dham: ‘संविधान और राष्ट्र विरोधी मांग करने वाला राष्ट्र हितैषी नही ‘-स्वामी प्रसाद मौर्य

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा पूरे समाज को बदनाम करते हैं ऐसे लोग संत नहीं हो सकते हैं

हरदोई। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) पहुंचे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के संत द्वारा हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) की मांग को लेकर बड़ा बयान दिया। मौर्य ने कहा कि जो लोग इस तरह की बात करते हैं हिंदू राष्ट्र की मांग करते हैं वह लोग संविधान और राष्ट्र विरोधी मांग कर रहे हैं ऐसे लोग राष्ट्र के हितेषी नहीं हो सकते हैं।

एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर पहुंचे जहां उनका कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। पत्रकारों से वार्ता के दौरान बागेश्वर धाम संत द्वारा हिंदू राष्ट्र की मांग पर उन्होंने कहा कि जो हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहा है वह देश को बांटने का बीज हो रहा है और उसी और अग्रसर कर रहा है ऐसी मांग संविधान और देश विरोधी मांग है।

उन्होंने कहा भारत में नेपाल अफगानिस्तान था पाक बांग्लादेश नहीं था इराक और ईरान तक भारत की सीमा जाती थी। ऐसे ही षड्यंत्रकारी लोगों ने समय-समय पर देश को बांटने का काम किया है। कहाकि जब संविधान कहता है पंथनिरपेक्ष राष्ट्र हो हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में सब भाई भाई और वसुदेव कुटुंबकम की बात जब पूरे विश्व में जाती है तो 1 वर्ग जाति विशेष के नाम पर बांटने का अपराध नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा धर्म कोई हो अच्छा होता है मानवता का कल्याण ही उसका मकसद होता है लेकिन धर्म की आड़ में कोई किसी को नीच कहे अधम कहे मारने पीटने की बात को बढ़ावा दें वर्ग विशेष को अपमानित करने का काम करें वह धर्म नहीं अधर्म होता है।

 साधु-संतों पर दिए गए बयान को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि स्वाभाविक रूप से जो आतंकवादी भाषा बोलता है उनका सर काटने के लिए इनाम घोषित करता है तलवार लहराता है जुबान नाक हाथ काटने की बात करने वाले साधु संत का चेहरा दिखा कर आतंकवाद की बात करने वाले पूरे समाज को बदनाम करते हैं ऐसे लोग संत नहीं हो सकते हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button