
सूरत। हाल ही में विवादों में रहे बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham ) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ( Dhirendra Krishna Shastri) का सूरत के लिंबायत(Limbayat) में एक कार्यक्रम आयोजित किया है। आगामी 26 और 27 मई को लिंबायत में दिव्य दरबार का आयोजन किया जाएगा। उसके लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है और जिसमें विधायक संगीता पाटिल (Sangita Patil) समेत कई गणमान्य लोगों को शामिल किया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोशल मीडिया (Social media) में चलाए जा रहे अभियान में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Chief Minister Bhupendra Patel ) का फोटो नहीं होने से विवाद खड़ा हो गया है।

सूरत (Surat) के लिंबायत क्षेत्र के नीलगिरी मैदानी (Nilgiri Ground) इलाके में 26 और 27 मई को बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार(Divya Darbar) आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम राजनीतिक नहीं है लेकिन इसकी योजना में बड़े राजनेता शामिल हैं। इस आयोजन समिति में संगीता पाटिल, संदीप देसाई, सत्ता पक्ष के नेता अमित सिंह राजपूत, स्लम सुधार समिति के अध्यक्ष दिनेश राजपुरोहित सहित विभिन्न समुदायों के नेताओं को शामिल किया गया है।

इस कमेटी की बैठक भी हो चुकी है और कार्यक्रम की प्लानिंग भी हो चुकी है. हालांकि, यह कार्यक्रम राजनीतिक नहीं बल्कि धार्मिक है लेकिन राजनेता इसकी योजना बना रहे हैं और कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर प्रसार किया जा रहा है। बता दे स्थानीय नेताओं में सत्ता पक्ष के नेता अमित सिंह राजपूत, विधायक संगीता पटेल और विधायक संदीप देसाई का फोटो है, इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो है, लेकिन गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का इस पोस्टर पर फोटो नहीं है। जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। हालांकि अभी तक आयोजकों ने इस बारे में कोई सफाई नहीं दी है।