
-1161 ग्राम चांदी से कारीगरों ने हाथ से बनाई गदा
सूरत/अहमदाबाद। बागेश्वर धाम(Bageshwar Dham) के धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) को सूरत(Surat) के कार्यक्रम में चांदी का गदा (Silver Mace) भेंट किया जाएगा। सूरत के एक कपड़ा उद्यमी सांवर प्रसाद बुधिया ने चांदी का गदा बनवाया है जो 1161 ग्राम चांदी से बनाया गया है। इस पर करीब 1.25 लाख रुपए की लागत आई है। गदा की खासियत है कि कारीगरों ने इसे हाथ से तैयार किया है।सूरत के खुशालदास ज्वैलर्स(Khushaldas Jewelers) ने 15 दिन में यह चांदी का गदा तैयार कराया है। इसमें चार विशेषज्ञ कारीगरों का योगदान है जिन्होंने पूरी तरह से इसे हाथ से तैयार किया है। हनुमानजी(HanumanJi) को गदा बहुत प्रिय है और यह उनका अस्त्र-शस्त्र है। सूरत के लिंबायत स्थित नीलगिरी ग्राउंड में बागेश्वरधाम के धीरेन्द्र शास्त्री की आगामी 26 और 27 मई को दो दिवसीय दिव्य दरबार (Divya Darbar)आयोजित किया गया है। इसके लिए बनी आयोजन समिति जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है। गर्मी को ध्यान में रखते हुए विशाल पंडाल बनाया जा रहा है, जहां पंखे से लेकर ठंडा पानी की भरपूर व्यवस्था की जाएगी। वाहनों की बड़ी संख्या में मौजूदगी को देखते हुए विशाल पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
प्रदेश अध्यक्ष के हाथों गदा भेंट करने की हमारी इच्छा : सांवरप्रसाद बुधिया
कपड़ा उद्यमी सांवर प्रसाद बुधिया ने कहा कि मन में आया कि बागेश्वर महाराज जो कि हनुमान जी मंदिर के पुजारी हैं, संत हैं वे सूरत की भूमि पर प्रथम बार आ रहे हैं। हनुमानजी की गदा पहचान है, उनका शस्त्र है। मन में विचार आया कि हनुमान जी के लिए गदा भेंट की जाए। यह गदा पूरे सूरत की ओर से सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल (C R Patil)अर्पण करें, यह हमारी इच्छा है।