Gujaratअहमदाबाद

द्वारकाधीश मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर दर्शन करने पर रोक

धर्म-संस्कृति को शोभायमान वस्त्रों के साथ मंदिर आने का प्रशासन का आग्रह


द्वारका/अहमदाबाद। देवभूमि द्वारका जिले के द्वारका स्थित जगत मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर दर्शन करने पर रोक लगा दी गई है। द्वारका के जगत मंदिर के व्यवस्थापन समिति ने धर्म और संस्कृति को शोभाने योग्य कपड़े पहन कर दर्शन करने आने की श्रद्धालुओं से अपील की है। द्वारकाधीश मंदिर में जगह-जगह संस्कृति के अनुरूप कपड़े पहनने के लिए बोर्ड और बैनर लगाए गए हैं।

द्वारका मंदिर में देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में कई बार कुछ श्रद्धालु छोटे कपड़े या घुटने तक के इजी ड्रेस पहन कर भी द्वारकाधीश के दरबार में पहुंच जाते हैं। इसका असर दूसरे श्रद्धालुओं पर पड़ता है। इस वजह से मंदिर व्यवस्थापन की ओर से हिंदी,अंग्रेजी और गुजराती भाषा में बैनर लगाए गए हैं। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भावना को ठेस नहीं पहुंचे, ऐसे पहरावे में आने की अपील की गई है।

प्रांत अधिकारी पार्थ तलसणिया ने कहा कहा मंदिर लाखों-करोड़ों लोगों की आस्था का केन्द्र है। यहां आने वालों से अपील है कि शालीन और संस्कृति को शोभनेवाले कपड़ों में दर्शन करने आए। इससे पूर्व गुजरात के अन्य कुछ मंदिरों में भी समय-समय पर श्रद्धालुओं से छोटे और अशोभनीय कपड़े पहन कर नहीं आने की अपील की जा चुकी है। इससे पूर्व बनासकांठा जिले की दांता तहसील के अंबाजी में भी आरासुरी अंबा माता और शामलाजी के मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर नहीं आने की अपील की गई थी। देश के बाहर भी कई देशों के हिंदू मंदिरों में भी इस तरह का प्रतिबंध है जिसमें श्रद्धालुओं को छोटे कपड़े में दर्शन की मनाही रहती है।

गुजरात का द्वारका (Dwarka in Gujrat) शहर वह स्थान है जहाँ 5000 वर्ष पूर्व भगवान कृष्ण ने मथुरा छोड़ने के बाद द्वारका (Dwarkadhish Mandir) नगरी बसाई थी और भगवान कृष्ण के राज्य की प्राचीन और पौराणिक राजधानी कहा जाता है। जिस स्थान पर उनका निजी महल ‘हरि गृह’ था वहाँ आज प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर (Dwarkadhish Mandir) है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button