सूरत में मेट्रो के कामकाज के दौरान बैरिकेट्स मोपेड सवार युवक पर गिरा, युवक घायल
मेट्रो की कामगिरी के दौरान अक्सर होते हैं हादसे

सूरत- सूरत में हर जगह मेट्रो प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। जहां काम चल रहा है वहां लोहे के बेरिकेड्स लगा दिए गए हैं। आज भेस्तान इलाके में बेरिंग के कामकाज के दौरान एक मोपेड चालक पर बैरिकेड गिर गया। जिससे युवक के हाथ में चोट लग गई।

मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर भेस्तान इलाके में काम किया जा रहा है। बेरिंग के दौरान एक बेरिकेड्स वहां से गुजर रहे एक्टिवा चालक पर गिर गया। जिससे एक्टिवा फिसल गई और चालक जमीन पर गिर पड़ा। घटना के बाद आसपास के लोग दौड़ पड़े। एक्टिवा चालक के दोनों हाथ में चोट आई है। चूंकि चोट मामूली थी, ड्राइवर कुछ ही मिनटों में ठीक हो गया। हालांकि मेट्रो के कामकाज को लेकर लोगों में नाराजगी थी।
मेट्रो की कामगिरी के दौरान अक्सर होते हैं हादसे
सूरत में मेट्रो संचालन के बाद स्टेशन पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। जिससे शहर में जगह-जगह ट्रैफिक की समस्या हो रही है। नागरिकों ने यातायात को लेकर शिकायत की है। बेरिकेडिंग करने वालों को काफी परेशानी हो रही है और लोग आक्रोशित हैं। इस बीच मेट्रो के संचालन को लेकर अक्सर हादसे होते रहे हैं, जिससे लोग नाराज भी हैं।