गुजरात के 19 जिलों के विद्यार्थियों को वितरित की 74 हजार से अधिक साइकिलें
74,499 विद्यार्थियों को साइकिल बांटी गई

अहमदाबाद/गांधीनगर. गुजरात सरकार ने राज्य में चल ही विद्या सहायता योजना के तहत पिछले 2 साल के दौरान 19 जिलों के अनुसूचित जनजाति के 74,499 विद्यार्थियों को साइकिल बांटी। इस पर 322958 रुपए खर्च हुए। राजकोट जिले में इस दौरान 170 अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को साइकिल दी गई, जिसपर 737954 रुपए खर्च किए गए।

गुजरात विधानसभा में बुधवार को जनजातीय विद्यार्थियों को साइकिल देने की योजना के संबंध में एक सवाल के जवाब में जनजातीय विकास मंत्री कुबेरभइार् डिंडोर ने यह जानकारी दी। मंत्री ने सदन में बताया कि उच्चतर माध्यमिक स्कूलों की दूरी की वजह से विद्यार्थी कक्षा 8 के बाद भी पढ़ाई चालू रखे, इस मंशा से राज्य में 1995 से विद्या सहायता योजना शुरू की गई थी। इसके तहत अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को यह सहायता दी जाती है, जिससे उनकी पढ़ाई में बाधा नहीं आए। मंत्री ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में लाभार्थी के रहने की जगह से 2.50 किलोमीटर और शहरी क्षेत्र में 3 किलोमीटर की दूरी होने पर विद्यार्थी को योजना में लाभ का पात्र माना जाता है। इसके अलावा जनजातीय विकास विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार की वार्षिक आय 1.20 लाख रुपए और शहरी क्षेत्र में 1.50 लाख रुपए को खत्म कर 6 लाख रुपए वार्षिक की गई है।