IPL: CSK और MI के बीच महामुकाबला आज, यह हो सकती है dream 11 टीम
पहले मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई को हराया था

आईपीएल। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 49वें मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाली भिड़ंत बेहद रोमांचक होने वाली है। IPL की सबसे सफल टीम मुंबई का इस सीजन प्रदर्शन 50-50 रहा है। वहीं, चेन्नई के किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुई अभी चौथे नंबर पर है। इस सीजन इन दोनों टीम के बीच यह दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। पहले मुकाबले में येल्लो नीले पर हावी रहा था। ऐसे में आज का मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।

इस मुकाबले में मुंबई की नजरें किसी भी हाल में जीत दर्ज करने पर टिकी होंगी क्योंकि अगर वो यह मुकाबला हारती है तो रोहित की टीम को टूर्नामेंट में बने रहने की उम्मीदों को बड़ा झटका दे सकती है। ऐसे में आज के मैच के लिए Dream 11 टीम में खिलाड़ियों को चुनते समय बेहद सावधानी बरतना आवश्यक होगा। आइए जानते हैं आज के मुकाबले की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम
आज की ड्रीम 11 टीम
कीपर – ईशान किशन
बल्लेबाज- रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे (कप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दूबे
ऑलराउंडर – रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), कैमरन ग्रीन
गेंदबाज- महेश थीक्षाना, पीयूष चावला, दीपक चाहर