पाकिस्तान में पैदा हुआ दो लिंग वाला बच्चा, पर बॉडी में नहीं था ये अहम पार्ट
बच्चें के शरीर में नहीं था मलद्वार, डॉक्टरों के भी उड़े होश!

वायरल। इंसानी शरीर किसी मशीन की तरह होता है. हर अंग का अहम योगदान होता है और बिना किसी भी एक अंग के इंसान अपनी आम जिंदगी बिताने में असमर्थ हो जाता है. कई बार जन्म के वक्त से ही इंसान के शरीर में किसी अंग का अभाव हो जाता है पर कभी-कभी ऐसा भी होता है कि इंसान के शरीर में कोई अंग अतिरिक्त निकल आता है. ऐसा ही पाकिस्तान में एक बच्चे (Pakistani Baby Two Penises) के साथ हुआ है जो एक नहीं बल्कि 2 लिंग के साथ पैदा हुआ है. हालांकि, उसके शरीर में एक अहम चीज की कमी थी जिसे देख डॉक्टरों के भी होश उड़ गए।

डेली मेल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेशनल जर्नल ऑफ सर्जरी केस रिपोर्ट्स में पाकिस्तान के सर्जन्स की एक टीम द्वारा रिपोर्ट पब्लिश की गई है जिसमें बताया गया है कि पाकिस्तान के इस्लामाबाद (Islamabad, Pakistan) में एक बच्चा पैदा हुआ है जिसके 2 लिंग हैं. बच्चा दोनों लिंगों से पेशाब कर पा रहा है और वो पूरी तरह स्वस्थ है. हालांकि, एक लिंग, दूसरे से 1 सेंटीमीटर लंबा है।
शरीर में नहीं था मलद्वार
बच्चे के शरीर में एक जरूरी अंग नहीं है. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के शरीर में मलद्वार (Anus) नहीं है, जिस वजह से वो मल नहीं त्याग पा रहा था. इस वजह से डॉक्टरों ने कोलनोस्कोपी कर उसके शरीर में छेद बना दिया जिसकी मदद से वो मल त्याग पाएगा. रिपोर्ट के अनुसार चिकित्सा के क्षेत्र में इस कंडीशन को डिफेलिया कहते हैं। ऐसे मामले 60 लाख में सिर्फ 1 बार ही सामने आते हैं. इतिहास में सिर्फ 100 ऐसे मामले दर्ज हुए हैं जबकि पहला मामला साल 1609 में दर्ज किया गया था।