वलसाड में शराब की पार्टी करते बीजेपी नेता समेत 15 लोग पकड़े गए
पार्टी में महंगी कार, महंगे मोबाइल और हाई-फाई शराब मिली

वलसाड- वलसाड शहर में पुलिस ने एक हाईप्रोफाइल शराब पार्टी का भंडाफोड़ किया है। वलसाड के आदर्श सोसाइटी में पुलिस ने शराब पार्टी में छापा मारा। इस हाई प्रोफाइल शराब छापेमारी में भाजपा नगर युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी शामिल थे। इसके अलावा शराब पार्टी में भाजपा पदाधिकारी भी शामिल थे।

मिली जानकारी के अनुसार आदर्श सोसायटी की बिल्डिंग नंबर-8 की छत पर शराब के नशे में पार्टी करते 15 लोगों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। पूर्व नगर पालिका सदस्य के पति के साथ ही भाजपा के पदाधिकारियों व दिग्गजों का जन्मदिन मनाना भारी पड़ गया।
25 लाख से अधिक जब्त मुद्दा माल जब्त
पूर्व नगर पालिका सदस्य के पति व भाजपा पदाधिकारी सहित भाजपा पदाधिकारी व परिवार के सदस्यों के साथ ही भाजपा नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने नकद, शराब की बोतलें, 20 से अधिक मोबाइल फोन सहित 7 वाहन बरामद किए और कुल 25 लाख से अधिक जब्त मुद्दा माल जब्त किया। बता दे पार्टी में महंगी कार, महंगे मोबाइल और हाई-फाई शराब मिली। सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।