
वापी। वापी के राता में बीजेपी उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। भाजपा उपाध्यक्ष शैलेश पटेल परिवार सहित मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। तभी बाइक सवार अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद आरोपी भाग खड़े हुए। आशंका जताई जा रही है कि हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी उपाध्यक्ष शैलेश पटेल हर सोमवार को अपनी पत्नी के साथ शिव मंदिर जाते थे। वह आज सुबह करीब सवा सात बजे अपनी पत्नी के साथ मंदिर पहुंचे। उनकी पत्नी मन्दिर के अंदर चली गई। जबकि शैलेश पटेल कार में बैठकर अपनी पत्नी का इंतजार कर रहे थे। तभी अचानक उनकी कार के पास एक बाइक आकर रुकी। इस बाइक पर 4 लोग सवार थे। इससे पहले कि शैलेश पटेल कुछ समझ पाते बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। चार राउंड फायरिंग में शैलेश पटेल को तीन गोलियां लगीं। घटना को अंजाम देते है सारे बदमाश घटनास्थल से भाग गए।

पति को खून से लथपथ देख पत्नी चीख पड़ी
मंदिर से दर्शन कर जब उनकी पत्नी कार में वापस आई तो कार के दरवाजे पर खून लगा हुआ था। दरवाजा खुलते ही खून से लथपथ पति को देख पत्नी की चीख निकल गई। इसके बाद शैलेश पटेल को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना वलसाड जिला पुलिस और जिला भाजपा नेताओं को देने के बाद भाजपा नेताओं और पुलिस का काफिला मौके पर पहुंचा।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर जांच पड़ताल की, वलसाड जिले की पुलिस और जिले के भाजपा नेता तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है और आसपास के इलाके में जांच शुरू कर दी है। फिलहाल एलसीबी, एसओजी समेत टीमें जांच कर रही हैं। घटना स्थल के आसपास के व्यापक सीसीटीवी फुटेज हासिल करने का भी प्रयास किया जा रहा है।