National

BJP नेता का चौंकाने वाला बयान, बोले योगी ने अतीक अशरफ को ऊपर पहुंचाया

सहारनपुर नगर से बीजेपी विधायक राजीव गुम्बर ने अतीक पर दिया बयान

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद हत्याकांड को लेकर सीएम योगी ने जांच कमेटी गठित कर दी है। सीएम योगी की ओर से इस मामले को लेकर सख्ती बरती जा रही है। वहीं, सहारनपुर नगर से बीजेपी विधायक राजीव गुम्बर ने अतीक अशरफ हत्याकांड को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। एक प्रत्याशी के समर्थन के दौरान विधायकजी ने इस हत्याकांड के लिए सीएम योगी को जिम्मेदार बता दिया। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में विधायक राजीव गुम्बर यह कहते नजर आ रहे हैं कि सीएम योगी गुंडे माफियाओं को मिट्टी में मिलाने के लिए बुलडोजर चला रहे हैं. हाल ही में माफिया अतीक अहमद को ऊपर पहुंचा दिया। अशरफ को भी ऊपर पहुंचा दिया।

कार्यकर्ताओं में जोश भरने की जल्दबाजी में विधायकजी ने योगी सरकार को ही कठघरे में खड़ा कर दिया। उनका इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं। बता दें कि बीजेपी विधायक राजीव गुम्बर बुधवार को बीजेपी से मेयर पद के प्रत्याशी डॉ अजय सिंह के चुनावी कार्यलय के उद्धघाटन समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही योगी सरकार को अतीक और अशरफ की हत्या का जिम्मेदार ठहरा दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सहारनपुर को माफियाओं से बचाना है तो बीजेपी को जिताना होगा।उनके इस बयान पर लोगों ने तालियां बजाईं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button