Gujaratवलसाड़

Gujarat: भाजपा विधायक का चौकाने वाला बयान कहा- ‘गुजरात में भी हो सकता है कर्नाटक वाला हाल’

कर्नाटक चुनाव परिणाम ने गुजरात भाजपा में मचाई खलबली

सूरत। जनता का काम समय पर नही किया गया तो जनता और नेता तथा पदाधिकारियों के बीच एक बड़ा अंतर हो जाएगा और ऐसा ही रहा तो गुजरात में भी कर्नाटक जैसी स्थिति बनने में देर नही लगेगी। यह चौकानेवाला बयान गुजरात सरकार में पूर्व मंत्री और प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता विधायक रमण पाटकर का जो कर्नाटक में हुई भारतीय जनता पार्टी की हार के बाद दिया है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने रैली और जनसभाओं के जरिए लोगो को लुभाने में कोई कोर कसर नही छोड़ा लेकिन, परिणाम इसके विपरीत रहा और कर्नाटक की जनता ने प्रदेश में कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में चुना है। इससे जीत के रथ पर सवार भाजपा को यह एक बड़ा झटका लगा है। वही, एक ओर पार्टी अपनी हार की समीक्षा करने में जुटी है तो दूसरी ओर भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री रहे रमण पाटकर के बयान से पार्टी में खलबली मच गई है। कर्नाटक हार पर पाटकर ने कहा कि प्रजा का काम समय पर अगर नही किया गया, कर्नाटक जैसी स्थिति गुजरात मे भी होगी। पाटकर ने अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जनता के कामों को वरियता देने की सलाह देते हुए कहा कि आम जन का काम नही होता है तो नेता और जनता के बीच दूरी होने लगती है और अगर ऐसी ही स्थिति रही तो गुजरात की जनता प्रदेश में भी कर्नाटक वाली स्थिति ले आएगी।

उल्लेखनीय है कि रमण पाटकर गुजरात भाजपा के दिग्गज नेताओं में शामिल है। वर्ष 1995 से लेकर अबतक 6 बार विधायक के रूप में चुने गए। 2007 से लेकर अबतक लगातार उमरगाम की जनता का प्रतिनिधित्व करनेवाले रमण पाटकर की इलाके में मजबूत पकड़ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button