
बोटाद। गुजरात के बोटाद जिले के कृष्णासागर झील में 5 लोगो की डूबने से मौत हो गई।सभी मोहम्मद नगर इलाके के निवासी है। खबर पाते ही मौके पर एसपी समेत पुलिस का काफिला घटनास्थल पर पहुँच गया है।

इसके अलावा दमकल विभाग की टीम को भी घटना की जानकारी दी गई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। फिर डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पांचों युवकों के शव बाहर निकाले गए। उल्लेखनीय है कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार सभी मृतक बोटाद के रहने वाले पाये गये हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बोटाद जिला पुलिस अधीक्षक किशोर बलोलिया ने कहा कि बोटाद शहर के बाहर कृष्णा सागर झील में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब दो बच्चे तैरते वक्त डूबने लगे। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मौके पर मौजूद तीन अन्य नाबालिग बच्चों ने उन्हें बचाने के लिए पानी में छलांग लगाई. लेकिन वे भी उन्हें बचाने की कोशिश में डूब गए। सभी बच्चों की उम्र 16 से 17 के बीच थी। इस मामले में बोटाद पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।