
जामनगर। जामनगर के जाने-माने कार्डियोलाजिस्ट डॉ. गौरव गांधी का मंगलवार सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनकी मौत के बाद परिवार में शोक का माहौल है। वहीं, डॉक्टरों को भी समझ नहीं आ रहा है कि उनकी हार्ट अटैक से कैसे मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, डॉ. गौरव गांधी ने हर रोज की तरह सोमवार रात को भी मरिजों का चेक-अप किया था। इसके बाद वह पेलेस रोड स्थित अपने घर पर आ गए थे।उसके बाद उन्होंने खाना खाया और फिर थोड़ी देर बाद सोने चले गए।उनके व्यवहार में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं था। यहां तक कि उनका स्वास्थ्य भी ठीक था।
मगर, जब मंगलवार सुबह छह बजे परिवार के लोगों ने उन्हें जगाया, तो वह नहीं उठे। इसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया। जाने-माने कार्डियोलाजिस्ट सर्जन डॉ. गौरव गांधी महज 41 साल के थे।
16 हजार से ज्यादा लोगों की कर चुके हैं हार्ट सर्जरी
डॉ. गौरव गांधी ने अपने मेडिकल करियर में 16 हजार से ज्यादा लोगों की हार्ट सर्जरी की थी।उनके निधन की खबर सुनकर जामनगर के मेडिकल फेटरनिटी में शोक का माहौल है। डॉक्टर हैरान है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से कैसे हो सकती है।