आरोपी को बिना ट्रांजिट रिमांड पर लाने वाले सूरत पुलिस के 4 जवानों के खिलाफ यूपी में अपहरण का केस
सूरत पुलिस के 4 जवानों के खिलाफ केस

उत्तर प्रदेश की विजयनगर पुलिस ने सूरत के 4 साइबर क्राइम पुलिस कर्मियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। सूरत साइबर क्राइम के आरोपी देवेंद्र गुप्ता को बिना ट्रांजिट रिमांड के गाजियाबाद से लाजपोर जेल लाया गया। वहीं आरोपी की पत्नी मोना अग्रवाल ने यूपी कोर्ट में शिकायत दाखिल की है। कोर्ट के आदेश के मुताबिक विजयनगर पुलिस ने शिकायत ले ली है। जिसके आधार पर विजयनगर पुलिस के एएसआई पृथ्वीराज बघेल, यूएम महाराज सिंह, सूरत साइबर क्राइम के हे. को. इंद्रजीतसिंह और पो. को. कौशिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 323, 365 और 342 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मोनिका अग्रवाल के मुताबिक, 26 दिसंबर-22 की रात 1 बजे सूरत पुलिस घर में घुसी और उसके पति देवेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। पति को पकड़कर विजयनगर थाने ले जाया गया। मोनिका भी थाने पहुंच गई। मोनिका के पति को क्यों पकड़ा वो बात तो दूर मोनिका को उसके पति से मिलने तक नहीं दिया गया। और पुलिस उसके पति देवेंद्र गुप्ता को बिना ट्रांजिट रिमांड के जेल में ले गई।