
MP- MBA Chai Wala ने देश ही नहीं बल्कि दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है, जहां अब जैसे-जैसे एमबीए चाय वाला का विस्तार हो रहा है, वैसे-वैसे उनके खिलाफ शिकायतें आने का मामला भी बढ़ता चला जा रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों में पिछले दिनों हुई शिकायत के बाद अब प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एमबीए चायवाला के खिलाफ फ्रेंचाइजी ने शिकायत की है। शहर के लसूड़िया थाना में फ्रेंचाइजी ने एमबीए चायवाला के फाउंडर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उधर, इस शिकायत के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की बात कही है।

जानकारी के मुताबिक, शहर के लसूड़िया थाने पर फ्रेंचाइजी के संचालक शिकायत करने पहुंचे थे, जिसमें उन्होंने बताया कि, एमबीए चायवाला ने कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के लिए 13 लाख रुपए लिए थे। यह पैसा कंपनी के अकाउंट में जमा कराया गया था। फ्रेंचाइजी ने जहां आउटलेट खोला है, वहां उन्होंने इंटीरियर डेकोरेशन समेत अन्य कामों पर लगभग 32 लाख का इन्वेस्टमेंट किया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि, कंपनी ने उन्हें हर महीने लाखों रुपए कमाने का भरोसा दिलाया था, लेकिन घाटा होने के चलते उन्हें आउटलेट बंद करने पड़े। वहीं अब जब फ्रेंचाइजी कंपनी से डिपाजिट के पैसे मांग रहे हैं, तो कंपनी की ओर से आनाकानी की जा रही है, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की है।

एमबीए चायवाला की ओर से आए बयान में बताया गया है कि, सब कुछ विधिक कार्यवाही के बाद ही तय होता है। कुछ लोग अन्य शॉप मालिकों को भड़का रहे हैं। चाय बेचने को लेकर एग्रीमेंट में कितनी सेल होगी इसके बारे में नहीं बताया गया था। साथ ही मामला सुलझाने की कोशिश की जा रही है। एक अन्य बयान में एमबीए चायवाला ने कहा कि, हमने लोगों को फ्रेंचाइजी दी है। मगर, वह एक बिजनेस मॉडल है, हमने किसी को कोई कमिटमेंट नहीं किया कि, किसे कितनी बचत होगी। सब ने अपनी इच्छा से फ्रेंचाइजी ली है, जो सामान हम उपलब्ध कराते हैं, उसी का पैसा लिया जाता है, यह हमें बदनाम करने की साजिश के तहत किया जा रहा है।