आज अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी सीबीआई, भगवत मान के साथ राजघाट पहुंचे CM
सीबीआई दफ्तर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई

दिल्ली: आबकारी घोटाला मामले (Delhi Excise Policy Case) में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज रविवार सुबह सीबीआई मुख्यालय में पेश होने के लिए अपने घर से निकल चुके हैं। इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद हैं।

इस बीच, केजरीवाल से पूछताछ के विरोध में कश्मीरी गेट पर प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। साथ ही पुलिस ने सीबीआई मुख्यालय के अलावा लगभग पूरी दिल्ली में सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए हैं।
विधायक सोमनाथ भारती और कई निगम पार्षद हिरासत में
दिल्ली के लाडो सराय में प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने विधायक सोमनाथ भारती और कई निगम पार्षद को भी हिरासत में लिया है। इस दौरान कई मिनट तक रोड जाम रहा।