IPL में आज चेन्नई और लखनऊ की भिड़ंत , ड्रीम 11 टीम चुनने से पहले जानें फैंटेसी टिप्स
चेन्नई के होम ग्राउंड यानी चेन्नई के चेपॉक में होगा मुकाबला

IPL 2023- आईपीएल जब से शुरू हुआ है तब से लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है और लोग अपनी अपनी फेवरेट टीम को सपोर्ट भी कर रहे हैं। सुपर संडे में कल दो मुकाबले खेले गए जहां पहले राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया तो वही रात को बेंगलुरु की टीम ने मुंबई इंडियंस को करारी शिकस्त दी। आज आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स से होगा। चेन्नई सुपर किंग्स को सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने मात दी थी। अब बारी है टीम के दूसरे मुकाबले की जो होम ग्राउंड यानी चेन्नई के चेपॉक में होने जा रहा है।

यह मुकाबला चेन्नई में होगा तो पिच स्पिन की मददगार साबित हो सकती है। पिछले महीने इसी मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए सीरीज डिसाइडर में 20 में से 11 विकेट स्पिनर्स ने लिए थे। ऐसे में रवींद्र जडेजा, मोईन अली, रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ी अहम किरदार निभा सकते हैं। इस पिच पर चेन्नई का विनिंग पर्सेंट 79 से अधिक तकरीबन 100 का है। तो लखनऊ को सावधान रहना होगा यह टीम कभी भी पलटवार कर सकती है। चेन्नई की कमजोर कड़ी अभी उनकी पेस बॉलिंग नजर आई है। लेकिन अगर दीपक चाहर विकेट ले पाते हैं तो यह कमी दूर होने में समय नहीं लगेगा। अपने डेब्यू मैच में 20 साल के राजवर्धन हंगरगेकर ने अपनी पेस और तीन विकेटों से काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

क्या हो सकते हैं टॉप 5 पिक?
इस मैच की ड्रीम 11 टीम बनाने के लिए आपको कुछ खिलाड़ियों को बिल्कुल भी नहीं छोड़ना चाहिए। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का आईपीएल में रिकॉर्ड शानदार है। वहीं सीएसके के लिए पिछले मैच में रुतुराज गायकवाड़ ने दमदार खेल दिखाया। गेंदबाजी में मार्क वुड ने दिल्ली कैपिटल्स को चारों खाने चित कर दिया था तो सीएसके के लिए डेब्यूटेंट राजवर्धन हंगरगेकर ने कमाल किया था। इसी बीच चेन्नई के मोईन अली चेपॉक की पिच पर एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। तो इन पांच खिलाड़ियों को अपनी ड्रीम 11 टीम में लेना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।