IPL: चेन्नई ने हैदराबाद को दी मात, कॉन्वे और जडेजा ने किया कमाल
डेवोन कॉन्वे ने 77 रनों की पारी खेली।

आईपीएल। IPL 2023 का 29वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की बीच खेला गया। इस मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सीएसके के लिए गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन गेंदबाजों के सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए। हैदराबाद की टीम ने सीएसके को जीतने के लिए 135 रनों का छोटा टारगेट दिया, जिसे सीएसके की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया।

सीएसके ने जीता मैच
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने भी शानदार बैटिंग की। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने आतिशी बल्लेबाजी की। ऋतुराज ने 35 रनों का योगदान दिया। वहीं, कॉन्वे ने 77 रनों की पारी खेली। अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायडू ने 9-9 रनों का योगदान दिया। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज मैच में प्रभाव छोड़ने में नाकाम साबित हुए। मयंक मारकंडे ही सिर्फ 2 विकेट हासिल कर सके। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बल्लेबाजी में डेवोन कॉन्वे और गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा बड़े मैच विनर बनकर उभरे। इन दो खिलाड़ियों की वजह से ही सीएसके की टीम मैच जीतने में सफल हो पाई।
ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
आईपीएल में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 19 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 14 मैचों में सीएसके की टीम ने बाजी मारी है। वहीं, हैदराबाद की टीम सिर्फ 5 मुकाबले ही जीतने में सफल रही है। सीएसके ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चार बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं, हैदराबाद की टीम ने साल 2016 में डेविड वॉर्नर की अगुवाई में खिताब जीता था।