Chhattisgarh: छठी कार्यक्रम से लौट रहे पिकअप-ट्रक की भीषण Accident में 6 की मौत, 25 घायल
घटना पलारी थाना क्षेत्र की है

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में भीषण सड़क हादसे में पांच महिला और एक मासूम की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में 20-25 लोग घायल हो गए। घटना पलारी थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, सभी लोग किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रक की पिकअप वैन से जोरदार टक्कर हो गई। मरने वालों में 5 महिला और एक बच्चा शामिल है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

मृतकों में 5 महिलाएं और एक बच्चा शामिल
हादसे में जिन लोगों की मौत हुई उनमें बच्चा और पांच महिलाएं बताई जा रही हैं। जिनका नाम धनेश्वरी, प्रभा, धनेश्वरी की मां, घनश्याम, शांति और हेमा बताया जा रहा है। अब तक की जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक तीन गांव के 6 लोग है। हादसा घोड़ा पुल नाम की जगह पर हुआ है। जहां पिकअप और ट्रक की टक्कर में पिकअप में सवार 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई है।