Gujarat: CM भूपेंद्र पटेल ने ग्रामीणों के साथ सुनी PM Modi की ‘मन की बात’
ग्रामीणों ने धूम धाम से किया CM पटेल का स्वागत

गुजरात – मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने साबरकांठा जिले के कांकनोल के ग्रामीणों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी के मन की बात के 99वें एपिसोड का सीधा प्रसारण देखा। बता दे मुख्यमंत्री रविवार की सुबह कांकनोल पहुंचे और स्वामी नारायण मंदिर में ग्रामीणों के साथ बैठकर प्रधानमंत्री के मन की बात का सीधा प्रसारण देखने पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल को अपने साथ मन की बात में शामिल होते देख ग्रामीण मुख्यमंत्री की सादगी और सज्जनता से द्रवित हो गये और भारत माता का जयकारों से CM का स्वागत किया।

मन की बात के इस एपिसोड में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देशवासियों की मदद के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले लोगों, अंगदान, नारी शक्ति, स्वच्छ ऊर्जा, एक भारत श्रेष्ठ भारत, एकता, गुजरात में होने वाले सौराष्ट्र-तमिल संगम सम्मेलन की बात कर रहे थे। 17 से 30 अप्रैल तक कश्मीर की दाल, झील में कमल की खेती, कश्मीर के डोडा जिले में लैवेंडर फूल की खेती, कुपवाड़ा में माता शारदा के नवनिर्मित मंदिर आदि पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे यह खास लोग
इस अवसर पर साबरकांठा जिले के सांसद श्री दीप सिंह राठौड़, राज्यसभा सांसद श्री रामिलाबेन बारा, हिम्मतनगर विधायक वी.डी. झाला, इदर विधायक श्री रमनलाल वोरा, प्रांतीय विधायक श्री गजेंद्रसिंह परमार खेड़ब्रह्म पूर्व विधायक श्री अश्विन कोतवाल, प्रांतीय विधायक श्री महेंद्रसिंह बरैया, पूर्व शिक्षा मंत्री श्री जयसिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री धीरजभाई पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती यतीनाबेन मोदी, महिला नेता श्री कौशल्या कुंवरबा आदि राजनीतिक नेता भी शामिल हुए।