
गुजरात। बागेश्वरधाम (bageshvar dham) धीरेंद्र शास्त्री (dhirendar shastri) जो पिछले कुछ महीनों में पुरे देश के लिए चर्चा का विषय बने हुए है। करोड़ों लोग उनमें आस्था रखते है तो कुछ लोग उनके खिलाफ भी है। अक्सर बागेश्वर बाबा को लेकर कोई न कोई विवाद पैदा हो ही जाता है। बाबा को लेकर ऐसा एक और विवाद सामने आया है। बता बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसके ऊपर अभद्र टिप्पणी करने पर सिंगनपुर पुलिस (police) द्वारा एट्रोसिटी का मामला दर्ज़ किया गया है।

इस मामले में दर्ज शिकायत के मुताबिक, गोपालभाई राजूभाई गोहिल (निवासी, पलिताना, जिला भावनगर) ने अमित बाबरिया से अपने इंस्टाग्राम पर धीरेंद्र शास्त्री पर टिप्पणी करने को कहा। गोपाल गोहिल ने शिकायतकर्ता से टेलीफोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने फोन पर उन्हें गालियां भी दी। इसके अलावा उसने फरियादी को नस्लभेदी टिप्पणी करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद सिंगनपुर पुलिस मामला दर्ज़ कर आगे की जांच शुरू कर दी है।