कोरोना ने फिर डराना शुरू किया, नए वेरिएंट के कारण दिल्ली में 60 वर्षीय महिला की मौत

कोरोना ने फिर डराना शुरू किया, नए वेरिएंट के कारण दिल्ली में 60 वर्षीय महिला की मौत

दिल्ली | देशभर में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। बीते एक सप्ताह में 2000 से अधिक सक्रिय केस दर्ज किए गए हैं। इसी दौरान दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट से पहली मौत का मामला सामने आया है। यहां 60 वर्षीय महिला की जान चली गई। दिल्ली में एक दिन में 56 नए केस सामने आए हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 15 हो गई है, जिनमें से सबसे ज्यादा 6 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं।

दिल्ली में महिला को पहले नहीं थे कोई लक्षण
दिल्ली में जिस महिला की मौत हुई, उसे पहले कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। उसे पेट में असहनीय दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद तत्काल उसकी लैप्रोटॉमी (पेट की सर्जरी) की गई। ऑपरेशन के बाद जब सामान्य रूप से टेस्ट किए गए, तब उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।

केरल में ओमिक्रॉन JN वेरिएंट LF7 के केस
केरल में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। वहां सक्रिय मामलों की संख्या 1147 हो गई है। माना जा रहा है कि यहां ओमिक्रॉन JN वेरिएंट LF7 के केस सामने आ रहे हैं। देश के कई राज्यों में कोरोना मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। देश में अब तक चार नए वेरिएंट पाए गए हैं। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इन्हें चिंता का विषय नहीं माना है, लेकिन इन्हें निगरानी में रखे गए वेरिएंट की श्रेणी में रखा गया है।

देश में कोरोना की वर्तमान स्थिति
देशभर में कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2710 है। पिछले 24 घंटों में 511 नए केस दर्ज किए गए हैं, वहीं 255 लोग ठीक हुए हैं और 7 लोगों की जान गई है। जनवरी 2025 से अब तक कुल 1170 लोग कोरोना से उबर चुके हैं। शुक्रवार को महाराष्ट्र में 84 और राजस्थान में 15 नए केस सामने आए। हालांकि राहत की बात यह है कि ज्यादातर मरीजों में लक्षण हल्के हैं।

administrator

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *