National

आप से भाजपा में शामिल हुए पार्षद ने हिरण्य कश्यप से की केजरीवाल की तुलना, आप ने किया पलटवार

कनू गेडिया के बयान पर आप नेता धर्मेश भंडारी ने किया पलटवार

राजनीति। अब राजनीति का स्तर बहुत नीचे जा रहा है, नेता एक दूसरे को नीचा दिखाने में हद पार कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना एक जहरीले सांप से की थी। जिसके बाद आज एक बीजेपी विधायक ने सोनिया गांधी को विषकन्या कहा। अब आम आदमी पार्टी से नाता तोड़कर भाजपा में शामिल हुए नगर सेवक ने केजरीवाल को हिरण्य कश्यप करार दिया। जिस पर अब आप नेता धर्मेश भंडारी ने पलटवार किया है।

कुछ दिन पहले आप छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पार्षद कनु गेडिया ने कहा कि अब तक मैं उल्टी दिशा में चल रहा था, लेकिन अब मैं विकास की गंगा में शामिल हो गया हूं। आम आदमी पार्टी में मेरा शोषण हुआ। इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की तुलना हिरण्य कश्यप से की और कहा कि अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के दौरान एक वीडियो बनाकर खुद को भगवान बताया था और कार्यकर्ताओं से प्रचारित करवाया। सूरत में आम आदमी पार्टी सिर्फ पटेलों की पार्टी बनकर रह गई है, उसमें एक भी ओबीसी, एससी-एसटी पार्षद नहीं बचा है। आप में कार्यकर्ताओं का शोषण हो रहा है।

उधर, कानू गेडिया के आरोप पर पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष धर्मेश भंडारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के जनादेश पर चुने गए लोगों ने कुछ दिन पहले बीजेपी में शामिल होकर जनता के वोट के साथ धोखा किया है। अगर उन्हें लगता है कि आम आदमी पार्टी में तानाशाही है तो उन्हें नगर सेवक के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। जिसके बाद फिर से भाजपा के जनादेश पर चुनाव लड़ना चाहिए। तो जनता तय करेगी कि आप जनप्रतिनिधि के लायक हैं या नहीं?

कनु गेडीया आज जिस बारे में बात कर रहे हैं, केजरीवाल ने खुद को भगवान मानकर कोई वीडियो नहीं बनाया है।इतना ही नहीं प्रचार में न तो हमने और न ही हमारी पार्टी के किसी कार्यकर्ता ने इसका इस्तेमाल किया है। कनु गेडिया ने आज पब्लिक हाउस में माना है कि उन्हें 2 हजार रुपए के खाली गुलाबी नोट दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button