गांधीनगर में सीआरपीएफ कैम्प में जवान ने खुद को एके-47 से गोली मारी
एक वर्ष बाद ही रिटायर्ड होने वाला था जवान

गांधीनगर/अहमदाबाद। गांधीनगर सीआरपीएफ कैम्प में सब इंस्पेक्टर ने अपने एके47 सर्विस गन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे कैम्प में हड़कंप मच गया। चीलोडा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर परिवार समेत कैम्प के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ शुरू की है।

गांधीनगर सीआरपीएफ कैम्प में में गार्ड के रूप में कार्यरत सब इंस्पेक्टर किशन राठौड़ (59) बुधवार को क्यूएटी बैरेक में सोया था। इसी दौरान उसने अपने एके-47 गन से फायरिंग कर दी। मूल दशक्रोई के बीलासीयां गांव के निवासी किशन का परिवार अहमदाबाद के रखियाल स्थित सूर धारा सोसायटी में रहता है। एक वर्ष बाद ही वह रिटायर्ड होने वाला था। दो दिन पूर्व वह परिवार से मिलने घर गया था। इसके बाद वह बुधवार को ड्यूटी पर हाजिर हुआ था। इसके बाद वह बैरेक क्यूएटी में लोहे की पलंग में सो गया था।
बैरेक से अचानक गोली की आवाज सुनकर सभी जवान वहां दौड़े आए। घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। पिछले कुछ समय से किशन के पैर की हड्डी की लंबाई बढ रही थी। इस बीमारी के कारण वह परेशान था। परिवार के सदस्यों ने पूछताछ में आत्महत्या की कोई वजह नहीं बताई है। कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।