IPL: KKR और SRH के बीच काटे की टक्कर आज, जाने दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
हैदराबाद में पिछले तीन दिनों से हो रही है बारिश

आईपीएल। IPL 2023 के 47वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की भिड़ंत होगी। यह दोनों टीमें SRH के होम ग्राउंड यानी हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टकराएंगी।यहां पर इस सीजन में 200+ का स्कोर भी बना है और 144 का स्कोर डिफेंड भी हुआ है. ऐसे में आज के मैच में पिच के मिजाज मे अनिश्चितताएं तो रहेंगी लेकिन इतना साफ है कि इस पिच से काफी हद तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलने के आसार रहेंगे।

दरअसल, हैदराबाद में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है। ऐसे में पिच ज्यादातर समय तक ढकी हुई रही है. इस कारण पिच पर नमी मौजूद है. तेज गेंदबाज इस नमी का अच्छा फायदा उठा सकते हैं। वैसे, इस पिच पर हमेशा से तेज गेंदबाजों को ठीक-ठाक मदद मिलती रही है। इस सीजन तो यहां स्पिनर्स भी प्रभावी रहे हैं. स्पिन बॉलर्स ने यहां तेज गेंदबाजों के मुकाबले ज्यादा कसी हुई बॉलिंग की है. IPL 2023 में स्पिनर्स का स्ट्राइक रेट 19.3 और इकोनॉमी रेट 7.70 रहा है, वहीं तेज गेंदबाजों ने 8.18 की इकोनॉमी से रन दिए हैं और 19.7 के स्ट्राइक रेट से विकेट चटकाए हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11
मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, अकील होसैन, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक. (इम्पैक्ट प्लेयर: टी नटराजन/अब्दुल समद)
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11
जेसन रॉय, रहमानुल्ला गुरबाज़ (विकेटकीपर), एन जगदीशन, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा. (इम्पैक्ट प्लेयर: हर्षित राणा/एन जगदीशन)