
सूरत । बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) फिर एक बार सूरत (Surat) आ रहे हैं । सूरत में बाबा धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत की तैयारी शुरू कर दी गई है। बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Baba Dhirendra Shastri)11 जून को सूरत (Surat) आएंगे। इसके अलावा जगतगुरु रामभद्राचार्य (Jagatguru Rambhadracharya) जी महाराज भी 10 जून को सूरत पधार रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक एक बार फिर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के सूरत शहर पहुंचने से उनके भक्तों में खुशी का माहौल है। बाबा धीरेंद्र शास्त्री 10 जून की रात सूरत आएंगे और 11 जून को एक शादी समारोह में शामिल होंगे। हालांकि एक दिन पहले यानी 10 जून को जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज का भी सूरत आने का कार्यक्रम है। बाबा धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत की जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

जगतगुरु रामभद्राचार्यजी महाराज बहुत प्रसिद्ध कथाकार हैं। सूरत एयरपोर्ट से अणुव्रतद्वार तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें सूरत शहर, दक्षिण गुजरात से हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहेंगे। उसके बाद वह सूरत के उधना (Udhana) इलाके में तेरापंथ भवन (Terapanth Bhavan) में धर्म संवाद करेंगे। जहां रामचरित मानस सहित भावी भक्तों से वार्ता करेंगे।

जानकारी के अनुसार रामभद्राचार्य जी महाराज और उनके शिष्य बाबा धीरेंद्र शास्त्री सूरत में जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के उत्तराधिकारी के बड़े भाई शिवोम मिश्रा (Shivom Mishra) के विवाह का आशीर्वाद देने पहुँचने वाले हैं।इसके पहले उधना तेरापंथ भवन में ‘धर्म संवाद’ नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। जिसमें जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज के मुखारबिंद से कथा का रसपान कराया जाएगा। इस कथा का संचालन जाने-माने अधिवक्ता व समाजसेवी विनय शुक्ला (vinay shukla) करेंगे।
गौरतलब है कि गुजरात (Gujarat) में पहली बार बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार(Divya Darbar) का आयोजन सूरत शहर में किया गया था जिसमें लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए थे। सूरत के बाद वडोदरा, अहमदाबाद और राजकोट जैसे शहरों में भी दिव्य दरबार का आयोजन किया गया था।