
- -लिंबायत निलगीरी ग्राऊन्ड में दिव्य दरबार की तैयारी
- -शाम 5:00 बजे से रात 10 बजे तक यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है
सूरत। सूरत(Surat) शहर में लिंबायत निलगीरी ग्राऊन्ड पर 26 और 27 मई को एक बहुत बड़ा आयोजन किया जा रहा है जिसमें धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) महाराज स्वयं दिव्य दरबार में उपस्थित होने वाले हैं। धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) जब सूरत आने वाले हैं तो दो दिन यहां करीब दो लाख लोग मौजूद रहने वाले हैं। शाम 5:00 बजे से रात 10 बजे तक यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। रोड शो के दौरान अलग-अलग पोईन्ट बनाकर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

सूरत दिव्य दरबार ( Divya Darbar) कमेटी के सदस्य व सूरत मनपा के शासक पक्ष नेता अमितसिंह राजपूत ने कहा कि कुछ नाराज लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर सरकार को लेकर पोस्ट कर रहे है। सोश्यल मीडिया की पोस्ट से उनकी मानसिकता का खुलासा हो रहा है। जिन लोगों को हिन्दु राष्ट्र को लेकर तकलिफ है वह लोग ही ऐसी पोस्ट कर रहे है। मैंने मीडिया में वायरल की गई पोस्ट भी पढ़ी है। इस तरह की विवादित पोस्ट करनेवाला व्यक्ति हिंदू विरोधी बातें कर रहा है। धीरेंद्र शास्त्रीजी जो कह रहे हैं वह सच है।