
सूरत। श्री अखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ सूरत द्वारा सूरत इतिहास में पहली बार हनुमान अवतरण महोत्सव के मंगलमय अवसर पर सूरत स्थित हनुमान जी के 108 मंदिरों के दर्शनों के एक दिव्य poster का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक राजेश काबरा ने बताया कि इस अलौकिक कार्य हेतु संघ द्वारा 13 अलग अलग समितियां बनाई गई। इन समितियों के सदस्य सूरत के मोरा भागल, कडोदरा, पुराना सूरत, डिंडोली, हजीरा, भटार, सिटी लाइट, वेसु, उधना, पांडेसरा, भेसतान आदि क्षेत्रों के प्रतिष्ठित एवं प्राचीन मंदिरों में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया एवं श्रीफल चढ़ाया। साथ ही सदस्यों द्वारा राष्ट्र की उन्नति एवं संघ के मूलभूत उद्देश्य कन्या भ्रूण संरक्षण संवर्धन हेतु प्रार्थना की गई।

इस दिव्य पोस्टर का विमोचन डुंभाल हनुमान मंदिर, पर्वत पाटिया पर कन्याओं के हाथों से करवाया गया। जब कन्याओं ने पोस्टर को राम दरबार एवं डुंभाल नरेश को अर्पित किया तो वातावरण “जय श्री राम, जय श्री राम” के उद्घोष से गूंज उठा।

डुंभाल हनुमान मंदिर में सुंदरकांड के दौरान विजय चौमाल, कैलाश लाहोटी, बजरंग अग्रवाल, सज्जन महर्षि ने कन्याओं को अपनी गोद में उठाकर अपने हाथो से उपस्थित सभी महिलाओं को पोस्टर वितरित किए। एक समय में एक साथ सूरत के 108 हनुमान मंदिरों के दर्शन का दिव्य पोस्टर पाकर उपस्थित जन समुदाय ने संघ के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की।

इस पोस्टर के विमोचन में डुंभाल हनुमान मंदिर के हेमु पुजारी एवं जीतु पुजारी का अभूतपूर्व सहयोग रहा। इस पोस्टर के सौजन्य स्वरूप सूरज पटेल का सुंदर सहयोग रहा। पोस्टर के विमोचन एवं वितरण में संघ के गोविंद जिंदल, बनवारी क्याल, वैद प्रकाश शर्मा आदि की सक्रिय भूमिका रही। संस्था के संस्थापक शरद खंडेलवाल व अन्य ट्रस्टीजनो ने इस पुनीत कार्य मे सहयोग करने वालो का धन्यवाद ज्ञापित किया।
