Sports

IPL: RR और KKR के बीच करो या मरो का मुकाबला, जाने Dream11 Prediction

केकेआर और राजस्थान रॉयल्स सहित चार टीमों के समान 10 अंक

Dream11 Prediction Today : दो बार के चैंपियन केकेआर (KKR) ने करो या मरो की स्थिति में पहुंचने के बाद शानदार प्रदर्शन किया तथा सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अंतिम गेंद तक पहुंचे पिछले दोनों मैचों में जीत दर्ज करके प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। इन दोनों मैचों में जीत से केकेआर का न सिर्फ मनोबल बढ़ा बल्कि वह अंक तालिका में आठवें से छठे स्थान पर पहुंच गया। अभी केकेआर (KKR) और राजस्थान रॉयल्स ( RR) सहित चार टीमों के समान 10 अंक हैं। अभी भले ही नेट रन रेट के आधार पर रॉयल्स की टीम आगे हो लेकिन यदि केकेआर इस मैच में जीत दर्ज करता है तो समीकरण भी बदल जाएंगे और नीतीश राणा की अगुवाई वाली टीम शीर्ष चार टीम में जगह बना देगी।

केकेआर की टीम जहां पिछले दोनों मैच में जीत से आत्मविश्वास से ओतप्रोत हैं वही पिछले सत्र का उपविजेता राजस्थान रॉयल्स लगातार तीन मैचों में हार से पस्त है। राजस्थान रॉयल्स की टीम अपनी गलत रणनीति के कारण 200 रन से अधिक के स्कोर का बचाव करने में नाकाम रही और अब वह करो या मरो की स्थिति में पहुंच गई है। केकेआर की टीम गेंदबाजी में सबसे वरुण चक्रवर्ती पर निर्भर रहेगी जिन्होंने उसकी पिछली दोनों जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

आज की Dream11 Prediction

विकेट कीपर- रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz), जोस बटलर (Jos Buttler), संजू सैमसन (Sanju Samsun)

‘बैटर- रिंकू सिंह (Rinku Singh), जैसन रॉय (Jason Roy), यशस्वी जैसवाल (Yashasvi Jaiswal)

ऑल राउंडर- आंद्रे रसेल (Andre Russell), रवीचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)

बॉलर- वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy), ट्रेंट बोल्ट (Trent Bolt), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

कप्तान- जोस बटलर (Jos Buttler)उप-कप्तान- आंद्रे रसेल (Andre Russell)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button