तजाकिस्तान और चीन बॉर्डर पर भूकंप के तेज झटके, 20 मिनट में दो बार हुआ कंपन
20 मिनट में दो बार हुआ कंपन

तुर्किेये और सीरिया में भूकंप से तबाही का असर जारी है। इस बीच, गुरुवार सुबह तजाकिस्तान में भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 6.8 रही। झटके अफगानिस्तान और चीन से सटे इलाकों तक महसूस किए गए।

अफगानिस्तान से मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप गुरुवार सुबह 06.07 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र फैजाबाद से 265 किलोमीटर दूर स्थित है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की रिपोर्टों के अनुसार, भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान में मुर्गोब से 67 किमी पश्चिम और 20 किमी गहराई में था। वहीं चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 7.2 थी और इसकी गहराई 10 किमी थी। अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। 6.8 की तीव्रता के भूकंप के 20 मिनट बाद दूसरी बार फिर कंपन हुआ। इस बार तीव्रता 5.0 मापी गई।