Gujarat

गुजरात : राज्य में ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस को गति देगी जीआईडीसी

95 हज़ार से अधिक आवेदनों का निष्पादन

अहमदाबाद/गांधीनगर- मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के दिशा-निर्देश में राज्य सरकार ने गुजरात औद्योगिक विकास निगम (जीआईडीसी) के माध्यम से ईज़ ऑफ़ डुइंग बिज़नेस को गति देने के लिए नई पहल शुरू की है। मुख्यमंत्री ने जीआईडीसी की तीन शाखाओं प्री-अलॉटमेंट, पोस्ट-अलॉटमेंट तथा भूमि शाखा के महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों के समन्वयक कम्पोडियम का मंगलवार को गांधीनगर में विमोचन किया।

उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत की उपस्थिति में लॉन्च हुए इस कम्पोडियम की ऑनलाइन सुविधा भी स्टेकहोल्डर्स (हितधारकों) के लिए उपलब्ध बनाई गई है। इस कम्पोडियम में उपरोक्त तीनों मुख्य शाखाओं के महत्वपूर्ण परिपत्र, नीति-नियमों की अद्यतन जानकारी एक ही स्थान पर प्राप्त होने के कारण हितधारकों का समय बचेगा और कामकाज सरल बनेगा। इसके साथ विभिन्न परिपत्रों की लागू होने वाली उलझनें दूर होने से आवेदनों का त्वरित निष्पादन होगा और जीआईडीसी की सेवाओं का लाभार्थियों को अधिक लाभ मिलेगा।

इसके अतिरिक्त निवेशकों को जीआईडीसी की वर्तमान नीतियों के विषय में बेहतर ढंग से अवगत कराया जा सकेगा, जिससे वे परिणामोन्मुखी एवं प्रभावी क़दम उठा सकेंगे। जीआईडीसी के इस वनस्टॉप कम्पोडियम के अनावरण अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को बताया गया कि जीआईडीसी ने अपनी गुड गवर्नेंस पहल के अंतर्गत 18 ऑनलाइन मॉड्यूल विकसित किए हैं और अब तक 95000 से अधिक आवेदनों का निपटान किया गया है। ईज़ ऑफ़ डुइंग बिज़नेस पहल के अंतर्गत 4 आवेदन द इन्वेस्टर फ़ैसिलिटेशन पोर्टल (आईएफ़पी) के साथ समन्वित किए गए हैं और अब तक 35000 से अधिक आवेदनों का निपटान किया गया है।

सभी ऑनलाइन सेवाओं की प्रक्रिया डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र (डीएससी) द्वारा की जाती है और 3.90 लाख से अधिक फ़ाइलों को स्कैन कर डिजिटली लिंक किया गया है। जीआईडीसी ने अब तक 239 एस्टेट विकसित कर समग्र गुजरात में 70,125 से अधिक इकाइयों को समाविष्ट करते हुए 41,899 हेक्टेयर में भूमि अधिग्रहित की है। कम्पोडियम अनावरण समारोह में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज जोशी, उद्योग आयुक्त राहुल गुप्ता तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button