
वड़ोदरा । पश्चिम रेलवे के वड़ोदरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री जीतेंद्र सिंह ने मंडल के अठारह रेल कर्मियों को सुरक्षित ट्रेन परिचालन में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए सम्मानित किया। इन रेल कर्मियों को ड्यूटी के दौरान उनकी सजगता एवं सतर्कता के कारण अप्रिय घटनाओं को रोकने में उनके योगदान के लिए प्रमाण-पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
वडोदरा मंडल के वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री राजकुमार अम्बिगर ने बताया कि लोको पायलट श्री रमेशभाई डी. राठोड, श्री श्याम मनोहर ए., सहायक लोको पायलट श्री जीतेन्द्र मीना, स्टेशन अधीक्षक श्री आर. के. छाबड़ा, स्टेशन मास्टर श्री भगवान सहाय मीना, श्री वाय.सी. शर्मा, श्री आर. के. लाल, सीनियर ट्रेन मेनेजर श्री दीपक खरे, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (के&वै) श्री बलराम प्रसाद गुप्ता, सीनियर तकनीशियन (के&वै) श्री महेन्द्र आई. बोरसे, तकनीशियन श्री विकासभाई पी. नाई, श्री विजय कुमार परमार, श्री मितेश मकवाना, ट्रेक मेन्टेनर श्री अजय कुमार चौधरी, श्री रवी प्रकाश पासवान श्री पंकज कुमार कनुभाई, गेट कीपर श्री रामजी सिंह, पॉइंट्समेन श्री सुधाकर यादव, को योग्यता प्रमाण-पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
डीआरएम श्री सिंह ने बताया कि सभी सम्मानित रेल कर्मचारियों ने रेल संरक्षा में त्रुटि पाई जाने पर तुरन्त उचित कार्यवाही करके संभावित अप्रत्याशित घटना और क्षति से बचाया है।उन्होंने इन सजग सरंक्षा रेल प्रहरियों की हौसला अफजाई की। श्री सिंह ने कहा कि यात्रियों की सरंक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है एवं जब रेलकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान सजगता और सतर्कता से काम करते हैं तो हमें सेफ ट्रेन वर्किंग में मदद मिलती है। हमें इन रेल कर्मियों पर गर्व है।