Gujaratसूरत

Facebook पर तत्काल Loan के विज्ञापन पर क्लिक करते ही सूरत का व्यवसायी झांसे में फंसा

नीरवकुमार की मां के व्हाट्सएप पर उसकी नग्न तस्वीरें वायरल कर दी

सूरत। डिंडोली रोड स्थित देलाडवा गांव में रहने वाला एक व्यवसायी ऑनलाइन लोन लेने के दौरान साइबर अपराधियों का शिकार हो गया। उसकी न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर उससे 28 हजार रुपये से अधिक की वसूली कर ली गई। काफी परेशान होने के बाद व्यवसायी ने डिंडोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
डिंडोली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डिंडोली देलाडवा गांव निवासी 35 वर्षीय नीरव लूम्स की मशीनरी और स्पेयर पार्ट्स का खरीदने -बेचने का कारोबार करता है।वह पिछले 7 मार्च को मोबाइल पर फेसबुक देखते हुए फेसबुक पर इंस्टैंट लोन का विज्ञापन देखा। इस पर क्लिक करते ही एक फॉर्म ओपन हुआ। इसमें उन्होंने नाम, सरनेम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ई-मेल एड्रेस समेत अन्य जानकारियां अपलोड कीं। फिर उसके मोबाइल में फर्स्ट लोन नाम का एक एप्लीकेशन डाउनलोड किया गया। जो आवेदन खुला उसमें मांगी गई जानकारी के अनुसार उन्होंने आधार कार्ड, पैन कार्ड और अपनी सेल्फी फोटो अपलोड कर दी।

यह जानकारी भरते समय उनके लिए 50 हजार की लोन क्रेडिट लिमिट खोली गई। आवेदन में उनका बैंक खाता नंबर और आईएफसी कोड नंबर जनरेट कर 3,000 रुपये का ऋण मंजूर किया गया। जिसमें से 1800 उनके खाते में जमा करा दिए गए। जबकि 1200 रुपए प्रोसेसिंग फीस के रूप में काटे गए। फिर शुरू हुआ गैंग का खेल। नीरवकुमार को अलग-अलग देशों के मोबाइल नंबरों से फोन पर लोन बंद करने को कहा गया और धमकी दी जाने लगी कि कर्ज नहीं चुकाने पर तुम्हारी और तुम्हारे पत्नी की नग्न तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैला देंगे।

यह सुनकर व्यापारी सहम गया। उसके बाद जब निरव कुमार ने रुपए नहीं दिए, तो रुपए की मांग और धमकी मिलती रही। लेकिन हद तब हो गई जब उस गिरोह ने 29 अप्रैल को नीरवकुमार की मां के व्हाट्सएप पर उसकी नग्न तस्वीरें वायरल कर दी। इसके नीरव कुमार ने डिंडोली पुलिस की शरण में इस गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button