गुजरात के किसान खुद ही कर रहे फल-सब्जियों की शॉर्टिंग और ग्रेडिंग
दो साल में ही गांधीनगर जिले में 3 शॉर्टिंग और ग्रेडिंग की यूनिट लगी

अहमदाबाद/गांधीनगर. गुजरात के किसान अपने उगाए फल-सब्जियों की खुद ही शॉर्टिंग और ग्रेडिंग करने लगे हैं। इससे उन्हें जहां अच्छी कीमत मिल रही है, वहीं बिचौलियों से भी छुटकारा मिला रहा है। गांधीनगर में पिछले 2 साल के दौरान फल-सब्जियों की शॉर्टिंग और ग्रेडिंग के 3 यूनिट लगे हैं, जिसमें उन्हें सरकार की योजना के तहत सहायता भी मिली है।

गुजरात विधानसभा में बुधवार को एक सवाल के जवाब में कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने बताया कि पिछले 2 वित्तीय साल के दौरान गांधीनगर जिले में सब्जियों और फलों की शॉर्टिंग और ग्रेडिंग के लिए किसानों को करीब 18 लाख रुपए चुकाए गए। इस सहायता के जरिए किसानों ने जिले में शॉर्टिंग और ग्रेडिंग 3 यूनिट लगाई। मंत्री ने बताया कि सामान्य क्षेत्र के किसानों को इसके लिए अधिकतम 6 लाख रुपए और जनजातीय क्षेत्र के किसानों को अधिकतम 8.25 लाख रुपए सहायता प्रदान करने का नियम है। इसके अलावा एपीएमसी, सहकारी किसान संस्था, सार्वजनिक उपक्रमों, नगरपालिका या रजिस्टर्ड किसान उत्पादक संगठनों को सामान्य क्षेत्र में होने पर 9.75 लाख रुपए और जनजातीय क्षेत्र में होने पर 11.25 लाख रुपए की अधिक सहायता दी जाती है।