
वलसाड़। नवसारी रेलवे स्टेशन पर खानदेश एक्सप्रेस ट्रेन (Train) में लाइट बंद करने की मामूली बात पर एक परिवार के युवक का दूसरे यात्रीयो से झगड़ा हो गया। इस मारपीट में अज्ञात यात्रियों ने अपने करीब 50 साथियों को स्टेशन बुला लिया और ट्रेन में युवक की पिटाई कर दी। नवसारी रेलवे स्टेशन पर हुई पिटाई के कारण ट्रेन के वलसाड पहुंचने के बाद यूवक को इलाज़ के लिए ले जाया गया। जिसके कारण ट्रेन को भी 20 मिनट तक रोकना पड़ा। घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोच संख्या 19004 खानदेश एक्सप्रेस जलगांव से बांद्रा जा रही थी. एसई-1 में सफर कर रहे युवा इंजीनियर देवेंद्र ईश्वर पवार का किसी अज्ञात व्यक्ति से विवाद हो गया। इसी मारपीट में अंजान लोगों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। इसके बाद, लगभग 50 लोगों का एक समूह नवसारी स्टेशन आया और देवेंद्र पवार को पीटते हुए और ट्रेन से उतरकर ट्रेन में चढ़ गया। ट्रेन के अगले पड़ाव वलसाड रेलवे स्टेशन पर इस घटना की सूचना के बाद आरपीएफ और 108 की टीम वलसाड रेलवे स्टेशन पहुंची।