पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में अंधाधुंध फायरिंग, चार जवान शहीद
बठिंडा के एसएसपी ने किसी भी आतंकी हमले से इनकार

पंजाब- पंजाब के बठिंडा में बुधवार सुबह बड़ी घटना हुई है। यहां मिलिट्री स्टेशन पर सुबह के करीब 4.35 बजे ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। घटना में 4 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पंजाब के बठिंडा में बुधवार सुबह मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग की घटना हुई। सुबह 4.35 बजे हुई गोलीबारी की इस घटना में 4 जवानों की जान चली गई। फायरिंग की सूचना मिलते ही क्विक रिएक्श टीम (QRT) सक्रिय हो गई और घेराबंदी कर पूरे इलाको को सील कर दिया। QRT टीम ने तत्काल ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया, जो अब भी जारी है। बताया गया कि हमलावर सिविल ड्रेस में था। इस हमले में जिन 4 लोगों की मौंतें हुई है,वे 80 मीडियम रेजिमेंट के हैं। फायरिंग की घटना ऑफिसर्स मेस में हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिन पहले यूनिट गार्ड के रूम से एक इनसास एसॉल्ट राइफल गायब हुई थी।
बठिंडा के एसएसपी ने किसी भी आतंकी हमले से इनकार किया है। पुलिस इसे आपसी टकराव की घटना बता रही है। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल मिलिट्री स्टेशन के अंदर पुलिस को भी जाने की अनुमति नहीं है। पुलिस अंदर जाने की कोशिश कर रही है।

सेना ने पंजाब पुलिस के एक बड़े अधिकारी को बताया है कि यह आतंकी घटना नहीं है। कुछ दिन पहले एक इंसास राइफल गायब हो गई थी। लगता है उसी से ये फायरिंग की गई हैं। इस घटना के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बठिंडा में आर्मी कैंट के सभी एंट्री गेट बंद कर दिए गए हैं। पंजाब पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि करीब दो दिन पहले 28 कारतूस वाली एक इंसास राइफल गायब हो गई थी। इस घटना के पीछे सेना के कुछ जवान हो सकते हैं।