Big Accident : सड़क दुर्घटना में पांच की मौत, दूल्हा-दुल्हन सहित नौ लोग घायल, गांव में नहीं जले चूल्हे
दूल्हा - दुल्हन नेहा सहित नौ जने घायल

सुजानगढ़ शादी करके वापस लौटते समय एक सड़क दुर्घटना में सुजानगढ़ क्षेत्र के चार लोगों सहित 5 जनों की मंगलवार को मौके पर ही मृत्यु होने का समाचार है। हादसे में अलग-अलग वाहनों में सवार दूल्हे-दुल्हन सहित नौ जने घायल हो गए। मृतको में सुजानगढ़ के गांव टांडा के तीन व एक मलसीसर का है। पांचवी मृतका दूसरी कार में सवार थी।

जानकारी अनुसार सुजानगढ़ के टाडा गांव से जांगिड़ परिवार के लोग 27 वर्षीय राकेश की शादी के लिए गांव से रविवार को रवाना होकर उत्तरप्रदेश के गोरखपुर क्षेत्र के एक गांव में पहुंचकर 25 वर्षीय नेहा नामक युवती से शादी करके वास लौट रहे थे कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 48.700 पोल नम्बर के पास गाड़ी के पीछे से आ रही अन्य कार ने टक्कर मारी।

टक्कर इतनी खतरनाक थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। टांडा से गई कार में सवार टांडा निवासी बाबूलाल पुत्र मोहनलाल जांगिड़ (40), नेमीचन्द पुत्र जेसाराम (43), कैलाश पुत्र बाबूराम (38), मलसीसर निवासी भांजा राकेश पुत्र हुलासचन्द (38) की मृत्यु हो गई। दूसरी गाड़ी में सवार दिल्ली निवासी मिथलेस गुप्ता पत्नी प्रहलाद गुप्ता की भी मौके पर मृत्यु हो गई।

सूचना मिलते ही नरीपुर पुलिस थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे ओर शवों को मोर्चरी में रखवाया गया। घायलों को भर्ती करा इलाज शुरू कराया। टांडा व मलसीसर गांवो से भी परिजन रवाना होकर मंगलवार रात 8 बजे घटना स्थल व अस्पताल पहुंचे। नरीपुर पुलिस के अनुसार घायलों में दूल्हा राकेश पुत्र मोहनराम, दुल्हन नेहा सहित नौ जने घायल हो गए।