
Surat : सूरत टेक्सटाइल मार्केट की व्यापारिक संगठन Fosta पर चुनाव होने तक ताला लगा दिया गया है।ज्ञात हो कि एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा बाजार का सबसे बड़े इस संगठन के चुनाव को लेकर विवाद चल रहा था।व्यापारियों का एक बड़ा तबका फोस्ता के डायरेक्टरों द्वारा बनाई गई चुनाव समिति के निर्णय के पक्ष है तो वही एक और गुट जो फोस्ता पर अपना अधिकार जताना चाहता है उसे मानने से इनकार कर रहा है।
डायरेक्टरो की मीटिंग के बाद बढ़े विवाद के चलते Fosta कार्यालय को ताला गया दिया गया है। भाजपा से जुड़े व्यापारी अग्रणी व fosta के चुनाव में लड़ने का मन बना रहे कैलाश हाकिम का सलाबतपुरा पुलिस के साथ कहासुनी हो गई और पुलिस उन्हें विवाद न बढ़े इसलिए थाने ले गई।
fosta के महामंत्री चंपालाल बोथरा ने कहा की कुछ लोग व्यापारी की नही अपने हितों के लिए फोस्ता के नियमो के खिलाफ व अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए व्यापारियों को गुमराह कर रहे हैं।
जबकि व्यापारी नेता धनपत जैन का कहना है कि fosta जो जोन वाइस चुनाव कराना चाहती है वह व्यापारियों के हित में है। व्यापारी संस्था का हम राजनीतिक करन नही होने देंगे।हमने कई सालों से राजनीति छोड़ दिया है और अब व्यापारियों के हितों के लिए उनके साथ खड़े हैं।